The labour ministry will soon notify 8.65% rate of interest on the Employees' Provident Fund (EPF) for 2018-19, labour minister Santosh Gangwar said on Friday. A notification by the labour ministry is required for crediting the interest amount into accounts of over 6 crore EPFO subscribers.
नौकरीपेशा के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. भविष्य निधि खाते यानि PF Account पर ज्यादा ब्याज मिलने का रास्ता साफ हो गया है. केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के मुताबिक, वित्त वर्ष 2018-19 के लिए इपीएफ पर 8.65 फीसदी ब्याज मिलेगा. इसे लेकर वित्त मंत्रालय तैयार हो गया है.आपको बता दें कि इससे पहले वित्त वर्ष यानी 2017-18 में ब्याज दर 8.55 फीसदी थी।
#EPFAccount #PFAccountInterest #SantoshGangwar